अपनी धुन

मेरा मन कहता है

Friday, December 24, 2021

अतरंगी रे :- धनुष कमाल करते हो .....

कहानी :-  
आनंद राय एक बार एक ताजा कहानी लेकर आये है। रीमेक के इस दौर में एक ताजा कहानी का आना अच्छा लगता है। लव स्टोरी ऐसे भी लिखी जा सकती है। बिहार के सिवान से शुरू होकर दिल्ली होते हुए तमिलनाडु के चेन्नई  से वापस आकर दिल्ली में खत्म होती है, तो आप चाहते है ,की  कहानी अभी और चलती तो अच्छा रहता।  जब ऐसा  फील हो, तो आप जानते है, कि सामने कुछ अच्छा हुआ है। 
पॉजिटिव:
       धनुष बेहतरीन एक्टर है। जब भी स्क्रीन पर आते हैं , राज करते हैं ।  एक तमिलियन हिंदी जितनी  अच्छी बोल सकता है , वो बोल रहे हैं। क्योंकि ऐसे लोगो से मिला हूँ। जो हिंदी क्षेत्रों में  रह रहे है। 
अक्षय जो करते हैं , अच्छा करते है। तो जो उनका काम है , जो मिला है करने को अच्छा किया।  सहायक भूमिका में हैं । तो कहानी को ओवरपावर नही किया । thats good।
सारा का काम अच्छा है। उनके एक्सप्रेशन अच्छे हैं।
ये उनका,अब तक का सबसे अच्छा काम है। 
धनुष का विशु जब जब गुस्से में या इमोशनल होता है, तो तमिल बोलता है। ये हम सबके साथ होता है, तो आप उस कैरेक्टर से रिलेट करते हैं । 
संगीत:-  A. R. Rehman का संगीत हो और उसमें कमी निकाली जाए। मजाक न करो यार, संगीत बेहतरीन है। 
निगेटिव :-
 अगर आपको तमिल नही आती तो कुछ हिस्सों में आपको दिक्कत होगी। so you needsubtitle for those parts. हॉटस्टार को शुक्रिया सबटाइटल के लिए।
सारा की रिंकू का बिहारी एक्सेंट लिटिल बिट ऑफ लगता है। लेकिन चुभता नही है।
मेरे लिए फ़िल्म एंटरटेनिंग है।
4 आउट 5  स्टार।
गो एंड वाच इट on हॉटस्टार।

Labels: , , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home