अपनी धुन

मेरा मन कहता है

Saturday, March 6, 2010

कैसे दिल दे हाकी को ?


जी हाँ कैसे दिल दे दूं हाकी को , सहवाग ने कहा फिर दिल दो हाकी को , राज्यवर्धन ने कहा फिर दिल दो हाकी कोमैंने कोशिश की और हाकी का हर मैच देखा स्पेन तक का अभी तक आज रात में इंग्लैंड से मैच हैपता नहीं अब देख पाउँगा भी या नहीं।

वर्ल्ड कप भारत बनाम पाकिस्तान पहला मैच और भारत ने - से शानदार जीत दर्ज की मुझे लगा सचमुच हाकी दिल ले गयी , लेकिन अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से और भारत - से बुरी तरह परास्त फिर दिल ने कहा कोई गल नी जी ,फिर अगला मैच स्पेन से और फिर भारत - से पस्तऔर जनाब इतनी गलतियां की शर्म जावे बस , अजी स्पेन का गोलकीपर गोलपोस्ट के बायीं और गिरा पड़ा है ,और हमारे हीरोज़ गोल नहीं कर पाए ,पूरे मैच में सिर्फ एक खिलाडी बढ़िया खेला हमारा गोलकीपर श्रीजेश रविन्द्रनभला हो श्रीजेश का जो उन्होंने शानदार बचाव किये ,नहीं तो अंतर १० - का होता एक बात समझ में नहीं आई की गुरविंदर सिंह चंडी के ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान खिलाफ बुरे प्रदर्शन के बाद भी स्पेन के खिलाफ क्यों खिलाया गया जिसमे उसने और बुरा खेल दिखायाअब ये तो आज के मैच में खेलेगा की नहीं ये कोच ही जाने

अरे हाकी वालो बड़ी मुश्किल से भैया को राज़ी किया था हाकी देखने के लिए पता नहीं आज मैच देख पाऊँगा नहीं, इसलिए यही से शुभकामनाये, जय राम जी की

1 Comments:

At March 6, 2010 at 6:36 AM , Blogger Saiyed Faiz Hsnain said...

aji aap samajhte nahi hai o hamra bahut dyan rakhta hai isliye use to teem me lena hi padega ......

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home